एक ही दिन में 391 मामले हुए दर्ज, 1,46,065 रुपए जुर्माना वसूला
बीकानेर। बीकानेर रेल मण्डल पर बिना टिकट यात्रा की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुधवार 19 जुलाई को विशेष टिकट चेकिंग की गई। मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में हनुमानगढ़ को बेस रखकर बीकानेर-सूरतगढ़- हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर रेल मार्ग पर तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक डॉ. कीर्ति गोयल के नेतृत्व में चूरू को बेस रखकर हिसार-चूरू रेल मार्ग पर संचालित ट्रेन संख्या 04831 बीकानेर-चूरू डीएमयू, 04789 रेवाड़ी-बीकानेर पैसेंजर, 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 12456 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस, 15910 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 12455 -दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल, 14823 जोधपुर- रेवाड़ी एक्सप्रेस, 12458 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट, 14824 रेवाड़ी- जोधपुर एक्सप्रेस तथा 22421 दिल्ली सराय रोहिल्ला – भगत की कोठी सुपरफास्ट सहित 32 ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई।
इस अभियान में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट पर यात्रा करते तथा सीमा से अधिक वजन या आकर के सामान लेकर यात्रा करने के 391 मामले दर्ज किए गए। इन यात्रियों से अतिरिक्त किराया और जुर्माने के रूप में कुल 146,065/- रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। चेकिंग अभियान में बीकानेर सहित सूरतगढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, हिसार और चुरू के कुल 20 टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल हुए।