जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 100 लोगों को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया है। इस मामले में मुख्यमंत्री एमके स्टाालिन ने दुख जाते हुए cb-cid जांच के आदेश जारी किया है। इसके साथ अस्पताल में भर्ती हुए लोगों के स्वास्थ्य के लिए कामना की है। तमिलनाडु पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने वाले आरोपी को 200 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस शराब में जानलेवा मेथनॉल पाया गया है। इस घटना के कारण पीडि़त परिवार का बहुत बुरा हाल है।