36 करोड़ हस्तलिखित राम नाम की पुस्तकों से राम मंदिर की नींव को भरा … देखें वीडियो
माहेश्वरी युवा संगठन का धार्मिक प्रकल्प, तीन वर्ष की मेहनत ने राम मंदिर की नींव को किया राममय
बीकानेर। प्रभु श्रीराम ने मर्यादित जीवन जीया और सदैव संस्कारित रहने की प्रेरणा दी। उक्त प्रवचन नत्थूसर बास स्थित विवेकनाथजी की बगेची में श्री शिवसत्यनाथ जी महाराज ने बगेची में राम मंदिर की नींव पूजन अवसर पर व्यक्त किए। खास बात यह रही कि विवेकनाथ जी की बगेची में बन रहे राम मंदिर की नींव राम नाम की 12 हजार पुस्तकें यानि करीब 36 करोड़ हस्तलिखित राम नाम से भरी गई। श्रद्धा के इस कार्य का बीड़ा माहेश्वरी युवा संगठन के शेखर पेड़ीवाल ने उठाया और सफलतापूर्वक पूर्ण भी किया।
पेड़ीवाल अपनी शॉप से राम नाम की कॉपियां वितरित करते हैं तथा श्रद्धालुओं द्वारा राम नाम लिखकर वापस जमा भी की जाती है। लगभग तीन वर्ष तक इन कॉपियों को वितरित व नाम लिखने के बाद जमा किया गया और 12 हजार पुस्तकें एकत्र हो सकी। गर्व का विषय यह भी है कि इससे पूर्व अयोध्या राम मंदिर निर्माण में भी 90 करोड़ नाम लिखित पुस्तकें नींव पूजन में भेजी गई थी।
उक्त सेवा कार्य में माहेश्वरी युवा संगठन के कार्यकर्ताओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्री शिवसत्यनाथजी महाराज ने माहेश्वरी युवा संगठन की टीम को शुभाशीष प्रदान किया तथा शेखर पेड़ीवाल ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश सचिव किशन लोहिया, जिला सचिव शुभम् राठी, कपिल लढ़ा, रोहित पचीसिया, विमल चांडक, कैलाश तापडिया, अनिल चांडक, अभिषेक मूंधड़ा, गोपाल पेड़ीवाल, निकुंज चांडक, अभिषेक मंत्री, गौरधन राठी आदि शामिल रहे।