3125 ने रक्तदाताओं ने करवाया पंजीयन, समय अभाव के कारण 915 यूनिट रक्त हुआ संग्रह
स्व रामकिशन सियाग की 13वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न, रक्तदान से पूर्व सुंदरकांड के हुए पाठ
बीकानेर। युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष स्व रामकिशन सियाग की 13वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर मंगलवार को प्रात: 8:00बजे से 3:00 बजे तक पुरानी चुंगी के सामने, नोखा रोड, भीनासर में आयोजित हुआ। रक्तदान से पूर्व पण्डितों द्वारा सुंदरकाण्ड का पाठ व पूजन किया गया। शिविर संयोजक कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में लगभग 3125 रक्तदाताओं द्वारा पंजीकरण करवाया था, लेकिन पीबीएम की टीम 3 बजे तक 915 यूनिट ब्लड ले पाई।
शिविर में 35 टेबल व डॉक्टर्स की टीम लगी हुई थी। शिविर में लगातार 13 वर्षों से रक्तदानियों का साफा, शॉल व मोमेंटो भेटकर सम्मान किया गया जिनमें हेमंत सिंह यादव, शिव ओमप्रकाश गोदारा, भंवरलाल कुकणा, पीयूष यादव, जयप्रकाश गोदारा, लीलाधर जाजड़ा, सांवरलाल मेघवाल, राधेश्याम सेन, तारा चौधरी, हरिराम बना, गिरधारी नेहरा आदि प्रमुख है।
इस ब्लड डोनेशन शिविर में राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रन्धावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली, रतनगढ़ विधायक और लोकसभा चुनाव प्रभारी पुसाराम गोदारा, नोखा विधायक सुशीला रामेश्वर डूडी, अनूपगढ़ विधायक शिमला नायक, पूर्व केबिनेट मंत्री बीडी कल्ला, गोविन्दराम मेघवाल, पूर्व राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, डॉ राजेन्द्र मूण्ड, शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, मदनगोपाल मेघवाल, राज्य मंत्री लक्ष्मण कड़वासरा, प्रदेश महासचिव जियाउर्रहमान, गजेन्द्र सांखला, रघुवीर सिंह राठौर, हनुमागढ़ जिला प्रमुख कविता मेघवाल, संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह सहित लोकसभा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।