51 महिला संगठनों के माध्यम से 300 नारी शक्ति का हुआ सम्मान
नेशनल डॉटर्स डे : निर्विकल्प फाउंडेशन, मरू शक्ति व रोटरी क्लब अपराइज के संयुक्त तत्वावधान में
बीकानेर। निर्विकल्प फाउंडेशन, मरू शक्ति व रोटरी क्लब अपराइज के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल डॉटर्स डे के उपलक्ष्य में बीकानेर के 51 महिला संगठनों का जिला उद्योग संघ परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में 300 से अधिक महिलाओं को एक मंच पर बीकानेर में पहली बार कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया के द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जोधपुर से पधारी वूमेन एम्पारवेंट की नेशनल ब्राण्ड एम्बेसडर सिद्धी जौहरी और महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन रहीं। कार्यक्रम संयोजक डॉ. विमला डुकवाल ने बताया कि बीकानेर में पहली बार एक मंच पर 51 महिला संगठनों का सम्मान किया गया है जिसमें बीकानेर जिले के आसपास के गांवों के महिला संगठन भी शामिल रहे। कार्यक्रम सह संयोजक अपराइज अध्यक्ष प्रियंका शंगारी ने बताया कि अपराजिता महिला ग्रुप अवार्ड समारोह में 51 महिला संगठनों को अभिनंदन पत्र, गिफ्ट के साथ सम्मानित किया गया।
निर्विकल्प फाउंडेशन के डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली ने बताया की अपराजिता महिला ग्रुप अवार्ड समारोह में कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे लोटस डेयरी की प्रवीना मोदी, जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना, राजाराम धारणिया के रामरतन धारणिया, मोटिवेशन स्पीकर गोविन्द भादू, समाज सेविका मीनू अग्रवाल, महारानी गर्ल्स कॉलेज के पूर्व प्राचार्य शिशिर शर्मा, उद्योगपति जुगल राठी, विन्सम के निदेशक सुरेन्द्र धारणिया, आर्मी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य नीना सिंह, शिवम् डवलपर्स की निदेशिका डॉ. मोनिका नरुका, एंबेलिश की डायरेक्टर एकता स्वामी, कॉन्सेप्ट के निदेशक भूपेन्द्र मिढ्ढा, नौलखा मिल्स के सूर्यप्रकाश नौलखा, समाजसेवी व उद्योगपति राजेश चूरा, भीखाराम चांदमल के एचआर मैनेजर अंशुल शुक्ला, होटल राजमहल के राजेश अग्रवाल, जगदीश सांखला, अपराइज की कविता भाटी, शिवानी कोठारी, डॉ. निकिता गुप्ता, चांदनी करनाणी, सीए झील डागा व स्विजरलैण्ड से पधारी रशमी राय, मीडिया बर्ड के अक्षय आचार्य ने महिला ग्रुप को अपराधिता ग्रुप अवार्ड से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने कहा कि महिला स्वयं सशक्त हैं, बस जरूरत है उनको अपनी शक्ति को याद दिलाने की। राजोरिया ने कहा कि वे इन सभी संगठनों के लीडर्स को आमंत्रित करती हैं और बीकानेर में महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा कर उनका लाभ हर महिला तक पहुंचाने में सहयोग करें। विशिष्ट अतिथि मेघा रतन व सिद्धी जौहरी ने भी समारोह को सम्बोधित करते हुए महिलाओं के विकास, समृद्धि व सशक्तिकरण की बात कही। कार्यक्रम में डॉ. विमला डुकवाल ने स्वागत किया तथा संचालन कवियत्री मोनिका गौड़ ने किया। आभार डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली ने व्यक्त किया।
समारोह में यह महिला ग्रुप हुए सम्मानित
भारत विकास परिषद मीरा शाखा, नारी शक्ति वुमैन एंपावर, जिला बीकानेर माहेश्वरी महिला संगठन, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मण्डल, गंगाशहर, अग्रवाल चेतना समिति, बीकानेर, मदर्स एल.एस. कर्मा फाउण्डेशन, बीकानेर, माहेश्वरी महिला मंडल, नोखा, रोटरी क्लब आद्या, सबला कुटुंब, दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति, नोखा, श्रीमाली समाज महिला मंडल, महिला हनुर प्रशिक्षण केन्द्र, बीकानेर, वीआर फाउण्डेशन, श्रीडंूगरगढ़ तेरापंथ महिला मण्डल, लायंस क्लब उड़ान, बीकानेर, माहेश्वरी महिला समित, बीकानेर, करमाबाई जाट महिला संस्थान, बीकानेर, अणुव्रत समिति, नोखा, पुष्करणा महिला मण्डल, बीकानेर, लघु उद्योग भारती, बीकानेर, सखी गु्रप, बीकानेर वीरा केन्द्र, तेरापंथ महिला मण्डल, नोखा, रांकावत महिला सेवा समिति, बीकानेर, जन शिक्षण संस्थान, बीकोनर, महावीर इंटरनेशनल वीरा केन्द्र,नोखा, महेश्वरी महिला समिति, जयनारायण व्यास कॉलोनी, विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ, बीकानेर, महिला पतंजलि योग समिति, महिला स्व विकास संगठन, सीए वूमेन एम्पारमेंट कमेटी बीकानेर, तेरापंथ कन्या मण्डल, श्रीडंूगरगढ़, पारीक महिला समिति, बीकानेर, प्रौढ़ शिक्षा संस्थान, बीकानेर, माहेश्वरी महिला मण्डल, नोखा, श्री ब्राहमण स्वर्णकार स्वर्ण सुगंधा महिला समिति, बीकानेर, शारदा सामाजिक सरोकार एवं शोध संस्थान, बीकानेर, वृंदावन महिला समिति, बीकानेर, आदि शक्ति फाउण्डेशन, बीकानेर, माहेश्वरी महिला संगठन, देशनोक, विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ, जिला बीकानेर देहात नोखा, मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ, राष्टर्् सेविका समिति, पुष्करणा ब्राह्राण समाज संस्था, शब्दश्री साहित्य संस्थान, ड्रीम टीम, प्ररेणा फाउण्डेशन बीकानेर, हैल्प फोर चिल्ड्रन, इंडियन वैश्य फैडरेशन, बीकानेर सेवा संस्थान सेल्फ एंप्लाई ट्रेड
इनका रहा सहयोग
अवॉर्ड समारोह में मोदी ग्रुप लोटस, नौलखा ग्रुप के बाबा रामदेव तेल, जिला उद्योग संघ और पोकरमल राजरानी गोयल चेरिटेबल ट्रस्ट का विशेष सहयोग रहा। साथ ही शिवम रेसिडेंसी, बुल पावर एनर्जी, पीकेसीएमएनसी सेंटर, भीखाराम चांदमल और एंबेलिश एकता प्रोग्राम में सहयोगी रहे।