30 आईपीएस और 7 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले
जयपुर। चुनावी साल में सीएम अशोक गहलोत ने विधायकों की डियाजर को अहमियत देते हुए नौकरशाहों को लगातार इधर-उधर कर ही है। बीते माह में नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करने के बाद अब एक बार फिर सरकार ने शुक्रवार को सुबह 30 आईपीएस और 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके लिए अलावा 5 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। तबादला सूची में 8 जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं।
इन 7 आईएएस के हुए तबादले- कानाराम को निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर, एमएल चौहान को अतिरिक्त महानिदेशक एचसीएम रिपा उदयपुर, पुष्पा सत्यानी को निदेशक राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव एवं प्रशासक कृषि विपणन बोर्ड जयपुर, गौरव अग्रवाल को आयुक्त कृषि एवं पंचायती राज विभाग जयपुर, उत्सव कौशल को आयुक्त नगर निगम जोधपुर दक्षिण,देवेंद्र कुमार को आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, अक्षय गोदारा को संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग, विकास सीतारामभाले को प्रमुख शासन सचिव पशुपालन मत्स्य एवं गोपालन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार, रेणु जयपाल को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग में पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया।
इन 30 आईपीएस के हुए तबादले- राजीव कुमार शर्मा को महानिदेशक पुलिस कानून एवं व्यवस्था आरएसी एवं राज्य आपदा राहत बल एसडीआरएफ,श्रीनिवास राव को महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण कम्युनिटी पुलिसिंग एवं मानव अधिकार राजस्थान, रवि प्रकाश मेहरड़ा को महानिदेशक पुलिस एससीआरबी एवं साइबरक्राइम तकनीकी सेवाएं, संजय अग्रवाल को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मुख्यालय, अनिल पालीवाल को अतिरिक्त महानिदेशक रेलवे पुलिस रेलवे जयपुर, बिनीता ठाकुर को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हाउसिंग, सचिन मित्तल को अतिरिक्त महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, पी रामजी को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी, रुपिंदर सिंह को महानिदेशक पुलिस आरएसी, लता मनोज कुमार को महानिदेशक पुलिस अजमेर रेंज, गौरव श्रीवास्तव को पुलिस महानिरीक्षक क्राइम, राहुल प्रकाश को उप महानिदेशक पुलिस भरतपुर रेंज, डॉ. रवि को उप महानिदेशक एसीबी जयपुर, रणधीर सिंह को उप महानिदेशक एसीबी जयपुर, हरेंद्र कुमार महावर को उप महानिदेशक एसीबी जोधपुर, राहुल कोटोकी को उप महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण जयपुर, कल्याण मल मीणा को उप महानिदेशक एसीबी कोटा, सुनील कुमार बिश्नोई को उपमहानिरीक्षक पुलिस क्राइम ब्रांच जयपुर, मनीष अग्रवाल को उप महानिदेशक पुलिस एसओजी जयपुर, विकास शर्मा को पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी, भुवन भूषण यादव को पुलिस अधीक्षक उदयपुर, ममता गुप्ता को पुलिस अधीक्षक करौली, किरण कैंग सिद्धू को कमांडेंट 11 बटालियन आरएसी नई दिल्ली, श्याम सिंह को पुलिस अधीक्षक झुंझुनू, नारायण टोगस को पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर, अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक साइबरक्राइम जयपुर, मोनिका सेन को पुलिस अधीक्षक जालोर, मृदुल कच्छावा को पुलिस अधीक्षक भरतपुर, विकास सांगवान को पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, ज्येष्ठा मैयत्री को पुलिस अधीक्षक सिरोही, संजीव नर्जरी को अतिरिक्त मानदेय पुलिस क्राइम जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार, रुपिन्दर सिंह को महानिदेशक पुलिस सुरक्षा जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार, किशनसहाय मीणा को महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
मृदुल कच्छावा को भरतपुर की कमान
आईपीएस मृदुल कच्छावा को झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक पद से अब भरतपुर एसपी पद पर स्थानान्तरित किया गया है। बेहतर काम के बेहतर नतीज के रूप में मृदुल को भरतपुर में पोस्टिंग दी गई है। मृदुल कच्छावा झुंझुनूं से पहले जयपुर में डीसीपी साउथ के पद पर भी रह चुके हैं। खास बात यह है कि आईपीएस मृदुल कच्छावा की जहां भी पोस्टिंग होती है अपनी कार्यशैली की छाप छोड़ते हैं। सोशल मीडिया पर लाखों विवर व सौम्य व्यवहार के रूप में जाने जाते हैं। डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित एसपी मृदुल ने चम्बल में सरगनाओं का सफाया करने के साथ ही साइबर अपराधियों, डकैतों पर शिकंजा कसे रखा। गौरतलब है मृदुल कच्छावा बीकानेर के उपनगर गंगाशहर के मूल निवासी हैं।