27 को गोविंदराम भरेंगे नामांकन, पूर्व सीएम गहलोत आएंगे बीकानेर
बीकानेर। बीकानेर लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल 27 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि इस अवसर पर सादुल क्लब मैदान में विशाल जनसभा होगी। जिसमें अखिल भारतीय महासचिव प्रभारी राजस्थान सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नामांकन सभा को संबोधित करेंगे।
जिला संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल के समर्थन में इंडिया गठबंधन ने अपनी ताकत दिखाते हुए एक बार फिर भाजपा खेमे में खलबली मचा दी है। श्रीडूंगरगढ़ में हुए सम्मेलन में माकपा व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने एकजुट होकर मेघवाल को जीतने का आह्वान किया है। यहां कांग्रेस के प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल के सर्मथन में कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा व माकपा की ओर से पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया दोनो एकजुट दिखाई दे रहे हंै।