2500 सैनिकों ने अचानक छोड़ दी पाकिस्तान आर्मी

हाल ही में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था और चुन-चुनकर पाक सेना के जवानों को मारा था। बीते रविवार को बीएलए ने दावा किया कि उसने पाक सेना के काफिले पर हमला किया, जिसमें 90 जवान मारे गए। इस बीच खबर है कि पाकिस्तान के सैनिक आर्मी छोडकर भाग रहे हैं। अब तक 2500 सैनिकों के भाग जाने की खबर आ रही है। दरअसल, बीएलए के इन हमलों में बड़ी संख्या में पाक सैनिक जवान मारे गए।
इसीलिए वहां के सैनिक अपनी जान को खतरे में नहीं डालना चाहते और वो सेना को छोड़कर दूसरे देशों में काम करने जा रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान सेना या वहां की मीडिया ने इसको लेकर कोई रिपोर्ट जारी नहीं की है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में हाल ही में सेना और सुरक्षाबलों हमले बढ़ गए हैं। इन हमलों में बड़ी संख्या में सेना के जवानों की मौत भी हुई। काबुल फ्रंटलाइन ने रविवार को दावा कि एक हफ्ते में पाकिस्तान के करीब 2500 जवानों ने सेना की नौकरी छोड़ दी।
