खेत में छिपा रखी थी चोरी की 25 बाइक, 10-12 हजार में बेच देता मोटरसाइकिल
बीकानेर। नापासर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा है। उसकी निशानदेही पर विभिन्न जगहों से चोरी की हुई 25 बाइकें बरामद की है। आरोपी ने बाइक की नंबर प्लेटें हटा दी तथा इंजन व चैसिस नंबर मिटा दिए ताकि पकड़ में नहीं आए। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सीओ सदर शालिनी बजाज ने बताया कि शनिवार को जसरासर थाना क्षेत्र के सिनियाला निवासी सीताराम 24 पुत्र नारायणराम जाट को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर विभिन्न जगहों से करीब 25 बाइक बरामद की गई है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी से चोरी की और भी बाइक बरामद होने की संभावना है। नापासर पुलिस ने भारतमाला पुलिया के पास नाकाबंदी कर रखी थी। तभी बीकानेर की तरफ से एक बाइक सवार आया। बाइक के आगे-पीछे नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस ने संदिग्ध लगने पर रोककर पूछताछ की तब वह घबरा गया और बाइक छोड़कर भाग गया। पुलिस जवानों ने पीछा कर पकड़ा। तब आरोपी ने बताया कि यह बाइक उसने नयाशहर थाना क्षेत्र स्थित एफसीआई गोदाम के पीछे ई-मित्र के पास से चुराई है। इसके बाद एसएचओ महेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
नापासर एसएचओ महेश कुमार के मुताबिक आरोपी के पकड़ में आने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर खेत में बना रखे छप्पर से 10, श्रीडूंगरगढ़ से पांच, देशनोक से तीन, मैनसर से दो, नागौर से पांच बाइकें बरामद की है। आरोपी ने बाइकों को चुराकर खेत में बने छप्पर में खड़ी कर रखी थी। बाइकों पर घासफुस डाल दिया ताकि किसी बाहर वालों को पता नहीं चले। वह चोरी की बाइकों को गांवों में 10 से 15 हजार रुपए में बेच देता।
उक्त कार्रवाई में हेडकांस्टेबल कृष्णकुमार महरिया की विशेष भूमिका रही। इसके अलावा पुलिस टीम में कांस्टेबल राजेशकुमार, विनोद कुमार, सुमित, खेमाराम, हडमान आदि शामिल थे।