24 मार्च को जगद्गुरु शंकराचार्यजी करेंगे नगर भ्रमण, 22 मार्च को पांच द्वारों का होगा पूजन

बीकानेर। बीकानेर में प्रथम बार होने जा रहे सात दिवसीय दिव्य आयोजन की तैयारियों जोरों पर चल रही है। सनातन धर्म रक्षा मंच के सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 22 मार्च को बीकानेर के पांच प्रमुख द्वारों कोटगेट, नत्थूसर गेट, जस्सूसर गेट, शीतला गेट एवं गोगागेट का पूजन किया जाएगा। राजपुरोहित ने बताया कि 24 मार्च को श्री द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन होगा। 24 मार्च शाम 4 बजे जगद्गुरु शंकराचार्यजी महाराज बीकानेर नगर भ्रमण के लिए जूनागढ़ गणेश मंदिर से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। इस दौरान शंकराचार्यजी महाराज के प्रवचन, चरण पादुका पूजन, दीक्षा समारोह आदि कार्यक्रम होंगे। सम्पूर्ण कार्यक्रम भंवरलाल पुत्र रामनारायण मोदी बगेची मोदी कुआं में आयोजित होगा। कार्यक्रम ईश्वर चैनल टीवी पर दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक लाइव रहेग। कार्यक्रम को लेकर संतोषानंदसरस्वतीजी महाराज, यज्ञाचार्य पंडित योगेश बिस्सा, कमल कल्ला, प्रहलादसिंह मार्शल, मदन पंवार, भागीरथमल कुमावत, शिवलाल तेजी, एडवोकेट विवेक शर्मा, एडवोकेट बजरंग छींपा, अनिल झूमर सोनी, किशनलाल मोदी, इन्द्रसिंह राजपुरोहित आदि अनेक कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं। राजपुरोहित ने बताया कि सात दिवसीय आयोजन में श्री कृष्ण सेवा संस्थान के श्यामसुंदर सोनी टीम द्वारा मेडिकल सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी तथा बाबा रामदेव सेवा समिति द्वारा भोजन व्यवस्था सेवा कार्य रहेगा।
108 कुंडीय गौरीशंकर महायज्ञ में रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक 21 मार्च
23 से 29 मार्च तक श्री जंगलेश्वर 108 कुंडीय गौरीशंकर महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ का समय दोपहर 3.30 बजे से 6.30 बजे तक रहेगा। महायज्ञ में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक 21 मार्च तय की गई है। सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 23 मार्च से 29 मार्च तक सुबह 12 बजे से 3:30 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का महामंडलेश्वर आचार्य श्रीबजरंगदासजी महाराज द्वारा वाचन किया जाएगा।
25 मार्च को नरसी विला में होगा पादुका पूजन
राजपुरोहित ने बताया कि 25 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे सड़क मार्ग से सीलवा नरसी विला में श्री द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्यजी सदानंद सरस्वती जी महाराज पहुंचेंगे। नरसी विला में जगद्गुरु शंकराचार्य जी का आशीर्वचन एवं पादुका पूजन का आयोजन होगा।
