224 यात्रियों को ले जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट बीच हवा में लडख़ड़ाई, 7 यात्री जख्मी
दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट बीच हवा में लडख़ड़ाने लगी। इस वजह से विमान में सवार सात यात्रियों को मामूली चोटें आई है। बोइंग 787 (वीटी-एनवाई) एआई 302 को कल यानी मंगलवार को बीच हवा में गंभीर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। उड़ान के दौरान हवा के बहाव में अचानक बदलाव होने से विमान के झटके खाने को टर्बुलेंस कहा जाता है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बुधवार (17 मई) को यह जानकारी दी।
केबिन क्रू ने यात्रियों के रूप में यात्रा कर रहे एक डॉक्टर और एक नर्स की सहायता से ऑनबोर्ड प्राथमिक चिकित्सा किट का उपयोग करते हुए प्राथमिक उपचार प्रदान किया। डीजीसीए ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घायल यात्रियों को सिडनी पहुंचने पर इलाज मुहैया कराया गया। बताया जा रहा है कि इस विमान में 224 यात्री सफर कर रहे थे।