200 रुपए में आधार कार्ड में फोटो एडिट की, ई-मित्र संचालक गिरफ्तार
जयपुर। CBSE की ओर से आयोजित की गई एकलव्य आवासीय स्कूल भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाने के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने दौसा के ई-मित्र संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने कैंडिडेट के आधार कार्ड पर फोटो को एडिट कर डमी कैंडिडेट की फोटो को अटैच किया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि 200 रुपए में कैंडिडेट के आधार कार्ड में फोटो को एडिट किया था। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
एडिशनल एसपी सुखविंदर पाल सिंह ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ख्वाजा मॉडल स्कूल में सीबीएसई की ओर से एकलव्य आवासीय स्कूल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कैंडिडेट ने अपनी जगह डमी कैंडिडेट बताया था। पूर्व में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच के बाद दौसा के ई-मित्र संचालक नरेश (30) कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ई-मित्र संचालक ने कैंडिडेट दिलकुश मीणा के कहने पर उसके आधार कार्ड को एडिट कर डमी कैंडिडेट की फोटो को अटैच किया था।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामना आया कि 200 रुपए में आधार कार्ड को एडिट किया था। एडिशनल एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। सिविल लाइंस स्थित ख्वाजा मॉडल स्कूल परीक्षा केंद्र पर सुबह की पारी में हॉस्टल वार्डन की परीक्षा थी। इस परीक्षा में दिलखुश की जगह परीक्षा देने पहुंचा कालूराम पकड़ा गया था।
कालूराम ने अपना आधार कार्ड व एडमिट कार्ड दिखा कर सेंटर में प्रवेश किया।
बायो मैट्रिक्स के लिए जिस कार्मिक को यहां लगाया गया था, उसने उसे पास भी कर दिया था। जब इस कालूराम के अंगूठे के पंच के निशान और अन्य जानकारी दिल्ली स्थित सेंट्रल टीम के पास पहुंची तो संदेह होने पर उसका गहराई से मिलान किया गया। तब दिल्ली से यहां फोन पहुंचा और डमी कैंडिडेट कालूराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस दौरान मूल अभ्यर्थी दिलखुश फरार हो गया था।