20 अधिकारियों ने कोचिंग संस्थान पर मारा छापा
सेल टैक्स विभाग के 20 अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को व्यास कॉलोनी स्थित एक कोचिंग संस्थान के मुख्यालय पर छापा मार वहां से स्टूडेंट्स एडमिशन से जुड़े दस्तावेज जब्त किए। संस्थान आईआईटी जेईई और मेडिकल एग्जाम की तैयारी करवाता है। सेल टैक्स विभाग के एडिशन कमिश्नर स्टेट सेल टैक्स निहाल चंद बिश्नोई ने बताया कि ऐसी सूचना थी कि कोचिंग संस्थान में पढऩे वाले स्टूडेंट्स से पूरी फीस वसूलता है, लेकिन विभाग को अधूरा टैक्स दे रहा है।
ऐसे में संस्थान के बीकानेर स्थित मुख्यालय और हनुमानगढ़ और नागौर स्थित ब्रांच में शुक्रवार को बीस अधिकारियों की टीम बनाकर सर्वे शुरू किया गया। सर्वे में काफी दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनकी जांच करने के बाद कर चोरी का खुलासा हो सकेगा। विभाग के एडिशन कमिश्नर निहाल चंद बिश्नोई ने बताया कि कोचिंग संस्थान में स्टूडेंट्स से वसूली जाने वाली फीस पर 18त्न टैक्स लगता है।
लेकिन कोचिंग संचालक स्टूडेंट्स से पूरी फीस वसूलने के बावजूद उसे रसीद नहीं देते। जिससे टैक्स चोरी का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने बताया कि टैक्स चोरी संबंधी किसी भी व्यक्ति द्वारा दी जाने वाली जानकारी को विभाग पूरी तरह से गोपनीय रखता है। अधिकारियों की टीम में डिप्टी कमिश्नर गोविंद चौहान, सहायक आयुक्त मोनिका रांका, पवन गहलोत, महावीर सिंह चारण, ललित, अंकिता सहारन आदि मौजूद थे