20 लाख के नकली नोट बरामद, युवक गिरफ्तार
बीकानेर। लूणकरनसर में नकली नोट छापकर बाजार में चलाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को बीस लाख रुपए के नकली नोटों के साथ दबोचा है। लूणकरणसर वृताधिकारी नोपाराम भाखर ने सोमवार रात्रि को नकली नोट को असली बताकर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी लूणकरणसर के वार्ड 34 निवासी साहिल को गिरफ्तार किया है। एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में हुई इस कार्यवाही में पूछताछ के दौरान आरोपी ने अन्य पांच लोगों के नाम बताएं जो इसको नकली नोट देकर गए थे।
साहिल से 20 लाख 8 हजार नकली नोट बरामद हुए हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे दो युवक ये रुपए देकर गये थे और एक अन्य व्यक्ति का नाम बताकर गए थे। वो आपसे सुबह लेकर जाएगा। आरोपी के पास से जो मोबाइल फोन बरामद किया गया हैं उनकी पुलिस जांच कर रही है। जिसमें कुछ संदिग्ध नंबर मिले हैं। जिसके जरिए गिरोह के दूसरे साथियों तक पहुंचेंगी। पुलिस टीम में वृताधिकारी नोपाराम के अलावा विनोद भाम्भू, रामश्वरूप शर्मा, सचित्र गोदारा, जयप्रकाश भाम्भू, बैगाराम, चालक विनोद, इन्द्र आदि पुलिसकर्मी सक्रिय रहे।