2 करोड़ की एसआईपी बुकिंग पूरी कर वेथोनिक ने रचा कीर्तिमान

निवेशकों का अटूट विश्वास और टीम वर्क से मिली सफलता : पीयूष शंगारी
प्रमुख म्यूच्युअल फंड कम्पनियों के पदाधिकारियों के साथ केक काट कर मनाया जश्न
बीकानेर। बीकानेर की अग्रणी निवेश संस्था वेथोनिक फाइनेंशियल सर्विसेज प्रा. लि. ने शुक्रवार को 2 करोड़ रुपये की सिप (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) बुकिंग पूरी कर कीर्तिमान रचा है। वेथोनिक के संस्थापक एवं सीईओ पीयूष शंगारी ने बताया कि यह उपलब्धि संस्था के निरंतर विकास, निवेशकों के अटूट विश्वास और टीम की समर्पित मेहनत का प्रतीक रही।
दो करोड़ रुपए की सिप बुकिंग के कीर्तिमान पर सैलिब्रेशन के दौरान देश की प्रमुख म्युचुअल फंड कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे जिनमें एचडीएफसी एएमसी से सपन शर्मा (रीजनल हेड), नयन नामदेव (क्लस्टर हेड), दीपक मिड्ढा (ब्रांच हेड), एसबीआई एएमसी से यशवीर सोलंकी (ब्रांच हेड), कोटक एएमसी से पंकज शर्मा (ब्रांच हेड), आदित्य बिरला एएमसी से विकास गहलोत, निप्पॉन एएमसी से दानिश (क्लस्टर हेड) व हरि सिंह (ब्रांच हेड), एक्सिस एएमसी से पुलकित, सुंदरम एएमसी से विष्णु (रीजनल हेड) तथा यूटीआई से केविन (ब्रांच हेड) आदि उपस्थित रहे।
शंगारी ने बताया कि बीकानेर में जल्द ही एक बड़े स्तर का इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा, जिससे और अधिक लोगों तक वित्तीय जानकारी और निवेश की जागरूकता पहुंचाई जा सके। वेथोनिक फाइनेंशियल सर्विसेज लगातार बीकानेर को देश के अग्रणी निवेश शहरों में स्थान दिलाने के लिए प्रयासरत है। वेथोनिक के संस्थापक एवं सीईओ पीयूष शंगारी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि एक मिशन है कि हर परिवार तक वित्तीय साक्षरता और निवेश की समझ पहुंचे। वेथोनिक की डायरेक्टर एवं चीफ रेवेन्यू ऑफिसर प्रियंका शंगारी और डीलिंग हेड लक्षय भूटानी ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह में केक काटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया गया और सभी एएमसी प्रतिनिधियों को सम्मानित कर स्मृति-चिह्न भेंट किए गए।
