राहुल गांधी के धक्के से 2 भाजपा सांसद घायल, 1 आईसीयू में भर्ती
गृहमंत्री अमित शाह की अंबेडकर पर की गई टिप्पणी से गरमाई सियासत धक्का मुक्की तक पहुंच गई। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर आरोप है कि उनके धक्के से 2 भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी घायल हो गए। फर्रुखाबाद से सांसद मुकेश को आईसीयू में भर्ती कराया गया तो प्रताप सारंगी का सिर फूट गया और उसमें से खून निकलने लगा। भाजपा ने आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की जिसमें उसके सांसद प्रताप सारंगी के सिर पर चोट लग गई। दूसरी तरफ, राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद भवन में जाने से रोका और धक्का-मुक्की की। प्रताप सारंगी ने कहा कि जब राहुल गांधी आए, मैं सीढिय़ों के पास खड़ा था। राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी मारपीट करने के लिए बीच में घुसे थे। उनका व्यवहार मानो गुंडे का व्यवहार था, यह देश गुंडे को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने हमारे एक बुजुर्ग सांसद को धक्का देकर गिरा दिया। इस बीच राहुल गांधी ने कहा कि मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, मुझे धमका रहे थे। तो यह हुआ है। यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है। मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं। कांग्रेस का दावा है कि भाजपा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी को रोकने की कोशिश कर रहे थे।