3 मिनट में 184 सेल्फी, अक्षय कुमार ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘सेल्फी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहें हैं। चाहे इसे अब फिल्म का प्रमोशन कह ले या फिर अक्की की चुस्ती-फुर्ती का राज। हमेशा एक्टिव रहने वाले एक्टर अक्षय कुमार ने अब एक ऐसा कारनामे को अंजाम दिया है, जैसा आजतक कोई भी एक्टर नहीं कर पाया है। इस पूरे मामले में अक्षय ने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, अक्षय कुमार हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी के प्रमोशन के लिए मुंबई की सड़कों पर उतर आए।
फिल्म प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार से मिलने और उनके साथ सेल्फी खिचवाने के लिए काफी संख्या में फैंस वहां पर जमा हो गए थे। इस दौरान अक्षय ने तीन मिनट में ली गई सबसे अधिक सेल्फ-पोर्ट्रेट तस्वीरों (सेल्फी) के लिए गिनीज वर्ल्ड का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म सेल्फी के प्रमोशन के चलते अक्षय कुमार ने अपने फैंस के साथ ढ़ेर सारी सेल्फी खिचवाई। अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी अपनी फिल्म सेल्फी के प्रमोशन के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहें हैं। वह लगातार कोई ना कोई अतरंगी स्टाइल अपनाकर खूब लाइमलाइट बटोर रहें हैं।