18 को होगा अणुव्रत गीत महासंगान, नोखा में तैयारिया शुरू
नोखा। नोखा सहित देश में एक ही दिन 18 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाले अणुव्रत गीत महासंगान की तैयारी को लेकर पिछले दो दिनों से अणुव्रत समिति नोखा के कार्यकर्ताओं की टीम विभिन्न विद्यालयों में पहुंचकर संस्था प्रधानों को नियंत्रित कर रहे हैं। आचार्य तुलसी द्वारा करीब 75 वर्ष पूर्व असम्प्रदायिक धर्म अणुव्रत के माध्यम से मानव को मानव बनाने की राह दिखाते हुए 75 वर्ष की गोरवमयी यात्रा पूर्ण होने के अवसर पर अणुव्रत अमृत महोत्सव का आयोजन करके अणुव्रत गीत महासंगान को लेकर नोखा में तैयारिया की जा रही है।
इसी कार्य हेतु रविवार को समिति अध्यक्ष मनोज घीया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। सोमवार व मंगलवार को अणुव्रत समिति नोखा के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंदरचंद मोदी, संगठन मंत्री रमेश व्यास और प्रचार प्रसार मंत्री राजेश अग्रवाल ने नोखा में आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक (छात्र), श्रीमती सावित्री देवी गट्टाणी बालिका आदर्श विद्या मंदिर, दुर्गादत्त भट्टड़ प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर व राजकीय मोहनपुरा प्राथमिक विद्यालय, राजकीय राठी उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्री विलेश्वर आदर्श उच्च मा . विद्यालय रासीसर, रा. प्रा. विद्यालय बिलनीयासर और नवीन आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय आदि पर पहुंचकर 18 जनवरी को आयोजित होने वाले अणुव्रत गीत महासंगान को सफल बनाने का आग्रह करते हुए कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी।
असम के मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम ने भी दिया समर्थन- असम के मुख्यमंत्री डॉ.हिमंत विश्व शर्मा व केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम ने भी अणुव्रत गीत महासंगान की सफलता से संपन्न होने की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी है।