कार से 18 लाख 44 हजार रुपए बरामद
बीकानेर। लोकसभा चुनाव के चलते नगदी और जेवरात लेकर घूमने वालों पर पुलिस की सख्ती बढ़ गई है। बुधवार सुबह सदर पुलिस ने एक व्यक्ति से 18 लाख 44 हजार रुपए बरामद किए हैं। ये व्यक्ति कार में रुपए लेकर जा रहा था। रुपए किसके हैं? इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। फिलहाल रुपए जब्त कर लिए गए हैं। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने भुट्टों के चौराहे के पास बुधवार सुबह वाहनों की चैकिंग की।
इस दौरान कार में सवार एक व्यक्ति से 18 लाख 44 हजार रुपए बरामद किए हैं। एसएचओ बृजभूषण अग्रवाल ने बताया कि कार में सवार बज्जू तेजपुरा गांव के निवासी मनोहरलाल जाट ये रुपए बरामद हुए थे। मनोहर लाल संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने राशि संदिग्ध मानकर जब्त कर ली है। अब लोकसभा चुनाव के लिए बनी कमेटी और आयकर विभाग के अधिकारी ही इस मामले की छानबीन करेंगे। जांच में रुपए अधिकृत तौर पर सही पाए गए तो वापस मिल जाएंगे। जब्त रुपयों को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश है कि तय समय में इन मामलों का निपटारा किया जाए ताकि संबंधित शख्स सही होने पर परेशान नहीं हो।