18 जुलाई से पीबीएम में नर्सेज संगठन अनिश्चितकालीन धरने पर
बीकानेर। राज्य में नर्सेज संगठन अपनी मांगों को लेकर काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन अब सरकार से मांगे मनवाने के लिए विभिन्न नर्सेज सगठनों के एक मंच पर आकर राजस्थान सयुक्त नर्सेज संघर्ष समिति का गठन किया है।
संघर्ष समिति के संयोजक श्रवण वर्मा ने बताया कि 18 जुलाई से पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया जाएगा।
छोटूराम चौधरी, अब्दुल वाहिद, रविन्द्र विश्नोई, सुशील यादव, रामनिवास गोदारा, श्रवण विश्नोई ने बताया कि नर्सेज 11 सूत्री मांगों को लेकर संघर्षरत है जैसे वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना, प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू, समयबद्ध पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर एएनएम एलएचवी का पदनाम परिवर्तन सहित अन्य मांगें हैं।