16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित
बीकानेर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 16 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि नेवली गेट नोखा स्थित श्रीराम फार्मा एंड मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 5 दिनों के लिए, चक 1 डीएलएसएम स्थित मन्नत मेडिकल स्टोर, जैतपुर स्थित शिव शक्ति मेडिकल स्टोर, 17 केवाईडी स्थित श्री गुरु नानक मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 10 दिनों के लिए, नोखा स्थित सारस्वत मेडिकल स्टोर, खाजूवाला स्थित बाबर मेडिकोज, महाजन स्थित बिजारणिया मेडिकल एंड जनरल स्टोर, चक 1 डीएलएसएम स्थित डीलक्स मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 15 दिनों के लिए,
दामोलाई स्थित न्यू दक्ष मेडिकोज एंड जनरल स्टोर, चक 1 डीएलएसएम स्थित लोकेश मेडिकल, नोखा स्थित श्री श्याम मेडिकोज एवं नोखा मेडिकोज, जैन चौक नोखा स्थित ब्रह्माणी मेडिसिन स्टोर, मेडिकल कॉलेज रोड स्थित श्री गहलोत मेडिकल स्टोर, मुक्ताप्रसाद स्थित न्यू आनंद मेडिकल एंड जनरल स्टोर, खाजूवाला स्थित श्री गणेश मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 20 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।