15 रॉयल इनफिल्ड बुलेट पर 30 रामभक्तों ने मथुरा अयोध्या और काशी के लिए किया प्रस्थान… देखें वीडियो
विश्व कल्याण व रामराज्य की मनोकामना के साथ सात दिन में तय करेंगे 1500 किमी की यात्रा
बीकानेर। जयश्रीराम के जयकारों के साथ 30 युवकों का दल रॉयल इनफिल्ड बुलेट मोटरसाइकिल पर बीकानेर से रामोत्सव धर्मयात्रा के लिए बुधवार को नत्थूसर गेट स्थित बड़ा गणेशजी मंदिर से रवाना हुआ। विश्व कल्याण व राम राज्य की मनोकामना के साथ इस रामोत्सव धर्मयात्रा के इस दल को भाजपा नेता महावीर रांका, गोकुल जोशी एवं एसपी मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी ने भगवा पताका दिखाकर प्रस्थान करवाया।
भाजयुमो जिला शहर अध्यक्ष वेद व्यास के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर की खुशी में यह दल 15 रॉयल इनफिल्ड बाइक पर 30 युवक रामोत्सव धर्मयात्रा के लिए निकले हैं। करीब सात दिन में लगभग 1500 किमी की यात्रा तय करते हुए पहले मथुरा में जन्मभूमि के दर्शन, फिर अयोध्या और काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इस दौरान साथ में एक रथ भी चलेगा जिसमें अखंड ज्योत भी रहेगी। 21 हजार हनुमान चालीसा का वितरण रहेगा।