ट्रक, बस और कार की टक्कर में 15 लोगों की मौत
मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर रविवार को तेज रफ्तार ट्रक, बस और एक निजी कार से हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। पीएम मोदी ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिंदे ने 5 लाख रुपए मुआवजा और सभी घायलों के लिए पूर्ण मुफ्त इलाज की घोषणा की। देर रात करीब एक बजे मिनी बस तीर्थयात्रा के बाद बुलढाणा से छत्रपति संभाजीनगर औरंगाबाद होते हुए नासिक जा रही थी। इसी दौरान एक टोल बूथ के पास खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें 12 यात्रियों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना में मरने वालों में एक बच्चा व आठ महिलाएं भी शामिल हैं। यह सभी यात्री बुलढाणा में प्रसिद्ध सैलानी बाबा के दर्शन कर नासिक के इंदिरानगर लौट रहे थे।