ट्रक के केबिन में मिला 15 लाख का अवैध अफीम डोडा पोस्त, एक गिरफ्तार
बीकानेर। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 15 लाख की अवैध अफीम और डोडा पोस्त जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। नापासर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतमाला हाईवे पर नौरंगदेसर के पास नाकाबंदी कर एक ट्रक ट्रेलर को रोककर तलाशी लेने का प्रयास किया तो ट्रक ड्राइवर ने ट्रक छोड़कर भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी का पीछा कर गिरफ्तार कर लिया। ट्रक के केबिन की तलाशी लेने पर ट्रक में 2 किलो अफीम वी 30 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ ।पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम कूदसू निवासी महेन्द्र पुत्र रामस्वरूप विश्नोई बताया। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।