142 आरपीएस के हुए ट्रांसफर, पवन भदोरिया होंगे गंगाशहर के पहले सीओ सीटी
बीकानेर।गृ़ह विभाग ने प्रदेशभर में 142 आरपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। रविवार देर रात जारी इस लिस्ट में बीकानेर के नए सर्किल गंगाशहर को पहला सीओ मिल गया है, वहीं पूर्व सीओ सदर पवन भदोरिया अब सीओ सिटी होंगे। सीओ गंगाशहर पद पर मुकेश कुमार सोनी का ट्रांसफर किया गया है।
गंगाशहर थाने में ही सीओ गंगाशहर का ऑफिस फिलहाल स्थापित होगा। इसके अलावा बीकानेर में सीओ सिटी पद पर पवन भदौरिया का तबादला किया गया है। पवन पहले सीओ सदर थे और बाद में उनका ट्रांसफर बाहर हो गया। वर्तमान में वो सीओ कोटड़ी भीलवाड़ा हैं। भदोरिया ने बताया कि जल्द ही बीकानेर में ज्वाइन करेंगे। बीकानेर में गठित नए सीओ मुख्यालय गंगाशहर के अधीन फिलहाल तीन थाने रहेंगे। इसमें गंगाशहर, नाल और नापासर थाना होगा।
इन तीनों के थानाधिकारी सीओ गंगाशहर को रिपोर्ट करेंगे। अब सीओ सदर का भार कम हो जाएगा। इसके अलावा दो नए थाने भी जल्द ही अस्तित्व में आएंगे। इसमें एक नयाशहर थाने को तोड़कर बनाया गया मुक्ता प्रसाद नगर थाना है, वहीं दूसरा ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के गांव हदां में होगा। इससे कोलायत थाने का बोझ कम होगा।