उत्तराखंड में 14 अगस्त का रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों की छुट्टी घोषित
देशभर में मानसून की झमाझम बारिश हो रही है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में जो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। आने वाले दिनों बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। भारती मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज से अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित कई राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 15 तारीख के बीच नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, देहरादून, चंपावत और उधम सिंह नगर में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग ने 14 अगस्त तक उत्तराखंड के तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार टिहरी, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल में अत्यधिक भारी बारिश होने और बिजली गिरने की आशंका है। इसके अलावा चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर भारी बरसात को देखते हुए राज्य सरकार ने नैनीताल, चंपावत, पौडी और उधम सिंह नगर के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दी है। शनिवार को अवकाश तथा रविवार को छुट्टी होने के बाद स्कूलों को 14 अगस्त को खोले जाने की संभावना है।