13 वर्षीय बालिका ने की आत्महत्या
बीकानेर। रानी बाजार क्षेत्र में महज तेरह साल की बच्ची ने आत्महत्या कर ली। सातवीं क्लास में पढऩे वाली इस लड़की के आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। कोटगेट थाना क्षेत्र में रानी बाजार स्थित एक प्राइवेट स्कूल के पास रहने वाले प्रकाश नाथ की तेरह साल की बेटी पूजा योगी ने सोमवार सुबह करीब बारह बजे अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घर वालों ने ही सबसे पहले पूजा को लटके हुए देखा।
उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। उसका शव बाद में मोर्चरी में रखा गया, जहां दोपहर में उसका पोस्टमार्टम शुरू हुआ। कोटगेट थाने के अशोक पाल ने बताया कि मृतका के पास किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घर वालों ने भी पुलिस को अब तक कोई ठोस कारण नहीं बताया है।