12वीं कॉमर्स व विज्ञान का परिणाम जारी.. यहां देखें रिजल्ट
जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं विज्ञान और कॉमर्स के नतीजे गुरुवार शाम को जारी हो गए। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक सीआर मीणा परिणाम ने जारी किया। साइंस फैकल्टी में 280010 परीक्षार्थी है पंजीकृत, कॉमर्स में 29 हजार 45 परीक्षार्थी पंजीकृत है इस मौके पर सचिव मेघना चौधरी सहित बोर्ड के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सीआर मीणा ने बताया कि कॉमर्स का कुल परीक्षा परिणाम 96.6 प्रतिशत रहा। जबकि विज्ञान का कुल परीक्षा परिणाम 95.65 प्रतिशत रहा है।
छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/
पर देख सकते हैं। 12वीं के एग्जाम 9 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चले थे। बोर्ड की तरफ से एग्जाम के दौरान कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/
पर जाए। यहां होम पेज पर रिजल्ट 2023 का लिंक दिखाई देगा आपको उस लिंक पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन हो जाएगा। यहां आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे रोल नंबर, कैप्चा कोड भरना होगा। जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है। सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका रिजल्ट खुल कर आ जाएगा।आप अपने रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं।