125 नए पॉजिटिव हुए रिपोर्ट, तीन की मौत
बीकानेर। राज्य में कोरोना से विगत 24 घंटों में तीन जनों की मौत हो गई है। राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 1,797 हैं तथा आज 125 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। बीकानेर की रिपोर्ट में गुरुवार को 13 नए संक्रमित मिले हैं। सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार ने बताया कि आरटी पीसीआर के कुल 237 सैम्पल लिए गए थे। बीकानेर में अब तक पॉजिटिव 595 मिले हैं तथा फिलहाल 109 एक्टिव केस हैं। सीएमएचओ डॉ. अबरार ने बताया कि संक्रमण से घबराने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरुरत है। विशेष रूप से मास्क का उपयोग कर संक्रमण से बचा जा सकता है।