12 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट
जयपुर। देशभर में सर्दी के बाद कोहरे और धुंध का असर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। मौसम परिवर्तन का सबसे ज्यादा असर एयर ट्रैफिक पर नजर आ रहा है। दिल्ली में बढ़ती सर्दी के साथ कोहरे की वजह से लगातार दिल्ली की फ्लाइट्स का डायवर्जन जयपुर एयरपोर्ट पर किया जा रहा है। शनिवार को अब तक दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली 12 फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट की जा चुकी है। जिसकी वजह से 1000 से ज्यादा पैसेंजर्स को जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ रहा है। दरअसल, शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर बदलते मौसम की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई।
इसके बाद अलग – अलग समय पर दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स अपने निर्धारित वक्त पर लैंड नहीं हो पाई। वहीं, कोलकाता,चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी, नागपुर और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली 12 फ्लाइट को आखिरी वक्त पर जयपुर डायवर्ट किया गया था। इनमें से 10 फ्लाइट्स डोमेस्टिक जबकि एक फ्लाइट इंटरनेशनल और एक चार्टर विमान शामिल है। जिन्हें अब मौसम साफ होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा फिलहाल यह विमान जयपुर एयरपोर्ट की पार्किंग एरिया में मौजूद है। बता दें कि दिल्ली और एनसीआर के इलाके में शनिवार सुबह मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही आसमान ने धुंध की ओढ़ली। ऐसे में खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से कुल 12 फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया।