11 जिलों में यलो अलर्ट, देखें 26 शहरों का तापमान
बीकानेर। बीकानेर में सुबह 11 बजे तक कोहरे के साथ सर्द हवा के चलते सर्दी के तेवर तीखे दिखे। दोपहर में धूप निकली लेकिन सर्द हवा के कारण सर्दी का असर तेज रहा। पारा औसत तापमान से कम रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के11 जिलों में शीतदिन रहने और कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की आशंका के चलते यलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे के चलते हाईवे पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही। मौसम केंद्र ने कल से प्रदेश में सर्दी के तेवर आंशिक रूप से नरम रहने व पारे में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। हालांकि कल से प्रदेश में सर्दी से आंशिक राहत मिलने के आसार हैं।