बेकाबू टैंकर पलटा, 100 से ज्यादा भेड़ों की मौत
उदयपुर के गोगुंदा में नेशनल हाईवे-27 पर ब्रेक फेल होने से सरसों के तेल से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। सड़क पर चल रही 100 से ज्यादा भेड़ टैंकर की चपेट में आ गईं और उनकी मौत हो गई। सड़क पर भेड़ों की लाशें बिछ गई। टैंकर से तेल रिसाव होने लगा। आस-पास के ग्रामीण लोडिंग टेंपो और बाइक पर टिन के डिब्बे, बर्तन व कैन लेकर सरसों का तेल लूटने आ पहुंचे। इससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। इस हादसे में भेड़ों को लेकर जा रहे 2 गड़रिए भी घायल हो गए। उन्हें तुरंत शहर के एमबी सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण सरसों का तेल लूटने आ पहुंचे।
वे बर्तनों और डिब्बों में तेल भरकर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही गोगुंदा विधायक प्रताप लाल गमेती, एसडीएम हनुमान सिंह राठौड़, पटवारी प्रकाश मीणा और गोगुंदा थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक को डिटेन कर लिया है। चालक ने पूछताछ में बताया कि वह गुजरात के कांदला से उदयपुर के फतहनगर में सरसों के तेल से भरा टैंकर लेकर जा रहा था। अचानक गाड़ी का ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ। घटना में 100 से ज्यादा भेड़ मारी गई हैं। 20 से ज्यादा घायल भेड़ों को वेटनरी डॉक्टर बुलाकर इलाज कराया गया है। इस भीषण हादसे को देखने के लिए सड़क से गुजर रहे राहगीर रुक गए। दोनों तरफ गाडिय़ों की लंबी लाइन लग गई। लगभग 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। लोग इस भीषण हादसे को अपने कैमरे में कैद करते भी नजर आए।