1 जुलाई से बढऩे जा रही सरकारी कर्मचारियों की सैलरी
केंद्र सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (ष्ठ्र) में 4 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है, जो 1 जुलाई 2024 से लागू होगी। इस वृद्धि के बाद महंगाई भत्ता अब 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाएगा। महंगाई भत्ते में यह सुधार कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आधार पर किया गया है, जो देश में महंगाई की दर को दर्शाता है। इस वृद्धि का उद्देश्य कर्मचारियों की काम करने की शक्ति को बनाए रखना है, जिससे वे महंगाई के बढ़ते असर से निपट सकें। हर साल जुलाई के महीने में सरकार कर्मचारियों को दोहरा फायदा देती है। इस महीने में महंगाई भत्ते में इजाफा तो होता ही है और इसके साथ ही कर्मचारियों की सैलरी में भी बढ़ोतरी होती है। इसका फायदा निचले स्तर के कर्मचारी से लेकर उच्च पद के अधिकारियों तक को मिलता है।