1.42 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं के मीटर होंगे स्मार्ट
जयपुर। राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर के 1.42 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं के मीटर स्मार्ट होंगे। इसकी शुरुआत जयपुर जिले से होगी, जहां 18 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेंगे। यानी विद्युत उपभोक्ताओं को बिल नहीं मिलेंगे, बल्कि बिजली सप्लाई के लिए सभी को पहले रिचार्ज कराना होगा। बैलेंस शून्य हो गया तो भी 72 घंटे तक बिजली सप्लाई नहीं कटेगी, बल्कि इस दौरान ‘हैप्पी ऑवर्स’ होंगे। इसके बाद भी उपभोक्ता मीटर रिचार्ज नहीं करते हैं तो स्वत: बिजली सप्लाई बंद हो जाएगी। जयपुर विद्युत वितरण निगम ने इसकी गाइडलाइन तैयार कर स्वीकृति के लिए राज्य विद्युत विनियामक आयोग को भेज दी है। इसी तर्ज पर अजमेर व जोधपुर डिस्कॉम भी तैयार कर रहे हैं। दो साल पहले जयपुर जिले में 2.73 लाख मीटर लगाए गए, लेकिन उसमें पोस्टपेड व प्रीपेड दोनों तरह के विकल्प दिए गए। बिजली सप्लाई का लोड अधिक होते ही मोबाइल पर अलर्ट मैसेज आता है।
डिस्कॉम को यह फायदा..-प्रीपेड मीटर को पहले रिचार्ज करना होगा, इससे डिस्कॉम को पहले राजस्व मिल सकेगा। बिलिंग जारी करने से लेकर वितरित करने की प्रक्रिया से मुक्ति। सिस्टम को आसान और अच्छी तरह से मॉनिटर कर सकेंगे। छुट्टी के दिन भी नहीं कटेगा कनेक्शन। सरकारी अवकाश (साप्ताहिक शनिवार व रविवार सहित) के दौरान रिचार्ज खत्म हो जाता है तो सप्लाई बंद नहीं की जाएगी। यदि हैप्पी ऑवर्स की मियाद रात 8 बजे बाद खत्म होती है तो भी विद्युत सप्लाई बंद नहीं होगी। सुबह 6 बजे बाद ही सप्लाई बंद होगी। अभी तक उपभोक्ताओं को रात के समय रिचार्ज खत्म होते ही विद्युत गुल होने की आशंका सता रही थी।
डिस्कॉम अभी तक लगाए अब लगेंगे- जयपुर डिस्कॉम 4.08 लाख 47.67 लाख, अजमेर डिस्कॉम 56 हजार 54.32 लाख, जोधपुर डिस्कॉम 68 हजार 40.80 लाख ।