विधानसभा के बाहर तीन लाख की रिश्वत लेते ऑफिसर गिरफ्तार
जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने राजस्थान विधानसभा के बाहर राजस्व अधिकारी को पकड़ा है। मंगलवार शाम को विधानसभा के गेट नंबर-3 के बाहर ये कार्रवाई हुई। आरोपी रेवेन्यू ऑफिसर युवराज मीणा वर्तमान में अलवर नगर निगम में पोस्टेड है। जानकारी के अनुसार आरोपी ने एक प्राइवेट कंपनी की फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर पैसे मांगे थे। युवराज मीणा (35) का चचेरा भाई प्रवर्तन निदेशालय (श्वष्ठ) में अधिकारी है। वह दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाली टीम में भी था। एएसपी ओमप्रकाश किलानिया ने बताया- आरओ युवराज मीणा जयपुर के आमेर का रहने वाला है तथा जयपुर में ही कंपनी के प्रतिनिधि से रिश्वत की रुपए लाने के लिए कहा था। मंगलवार रात करीब आठ बजे आरोपी अपने एक साथी के साथ डील करने के लिए विधानसभा के बाहर पहुंचा था। कंपनी से मिली शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकडऩे की तैयारी की थी हालांकि, युवराज मीणा खुद रुपए लेने कार से नहीं उतरा। उसका साथी कंपनी के प्रतिनिधि से रुपए लेने आया। रुपए लेते ही टीम ने युवराज मीणा को गिरफ्तार कर लिया।