बिशनाराम के सार्थक प्रयास : आपातस्थिति में आयोजित किया ब्लड डोनेशन कैम्प, 101 यूनिट रक्त हुआ एकत्र

बीकानेर। रक्तदान ब्रांड एंबेसेडर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के चलते सैनिकों एवं पीबीएम अस्पताल में रक्त की कमी को मध्य नजर रखते हुए प्रात: 10:00 बजे से 2:30 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। सियाग ने बताया कि तनावपूर्ण स्थितियों को देखते हुए एवं पीबीएम अस्पताल में रक्त की अत्यंत कमी होने के कारण शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर 101 यूनिट रक्तदान करवाया गया। शिविर में दीपक सारण, रामनिवास खालिया, अभिमन्यु जाखड़, अमित बडग़ुजर, करण चौधरी, विकास सुथार, राकेश बिश्नोई, नवनीत तंवर, करण सिंह, तनवीर राठौड़, अशोक सिंह, राजू जाट सहित अनेक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

हजारों यूनिट रक्तदान कर पीडि़तों की सहायता में अग्रणी हैं सियाग
गौरतलब है कि बिशनाराम सियाग रक्तदान ब्रांड एम्बेसडर हैं और प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित कर हजारों यूनिट रक्तदान पीबीएम अस्पताल को उपलब्ध करवाते हैं। इसके अलावा जब-जब भी पीबीएम अस्पताल में रक्त की कमी पड़ती है, सियाग रक्तदान करवा कर रक्त की कमी पूर्ति का पुनीत कार्य काफी वर्षों से करते रहे हैं। कोरोना काल में भी सियाग ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर पीडि़तों की सहायता की। कोरोना काल के दूसरे दौर में प्लाज्मा दान शिविर भी आयोजित कर पीडि़तों की सहायता की थी।