पहले आएगा उसे टोकन मिलेगा की सूचना से मची थी भगदड़, अब तक छह की मौत
आंध्रप्रदेश के तिरुपति में मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की जान चली गई जबकि 40 लोग घायल हो गए। जिस समय यह भगदड़ मची उस वक्त टोकन लेने के लिए करीब 4 हजार लोगों की भीड़ तिरुपति के विष्णु निवासम के पास जमा थी। टोकन बांटने के दौरान यह हादसा हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्रप्रदेश के मुख्मयंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर दु:ख जताया है। बताया जा रहा है कि भगदड़ उस समय मची, जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए सैकड़ों लोग टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे। भगदड़ का मूल कारण माने तो गुरुवार सुबह 5 बजे से टोकन वितरण का काम होना था, लिमिटेड टोकन होने तथा पहले आएगा उसे टोकन मिलेगा के कारणबुधवार शाम 6 बजे से ही लोग टोकन लेने के लिए कतारों में लगना शुरू हो गए। करीब साढ़े आठ बजे तिरूपति टाउन में श्रीनिवासम जगह पर जब कतार को पहली बार खोला गया तो कतार में पहले पहुंचने की जल्दी में लोगों में भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में अब तक छह जनों की मौत हो चुकी है।